Bareilly News : सीएनजी गैस पाइप लाइन में लगी भीषण आग , मचा हड़कंप
दमकल विभाग की कई गाड़िया आग बुझाने में जुटी शहर कोतवाली क्षेत्र के चौपला चौराहे पर लगी भीषण आग से मची भगदड़ बरेली के चौपला चौराहा के पास अंडर ग्राउंड जा रही सीएनजी की गैस में अचानक आग लग गई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है
कि यहां पर नगर निगम की तरफ से अलाव जलाए गया था बताया जाता है कि आप की तपन नीचे अंडरग्राउंड गैस पाइप पर पहुंची और तेज धमाके के साथ आपकी तेजल अप्पे निकलने लगी आज की ऊंची ऊंची लपटें देख कर क्षेत्र में हड़कंप मच गया घटना की सूचना पाते फायर ब्रिगेड की लगभग 5 गाड़ियां आग बुझाने के लिए लगी हुई है लगभग 1 घंटे से लगी आग काबू आने में नहीं आ रही मौके पर तमाम अधिकारी एवं फायर ब्रिगेड के आला अधिकारी आग बुझाने का प्रयास में लगे हैं आग की सूचना मिलते ही बरेली दिल्ली हाईवे राजमार्ग कन्वर्ट कर दिया गया है पुलिस ने पास में लगे होटल तथा आसपास की दुकानों को तत्काल प्रभाव से खाली कराने के निर्देश दिए हैं आग रुकने का नाम नहीं ले रही सिविल डिफेंस बाले भी घटना स्थल पर पहुँच गए.सिविल डिफेंस बालो ने पूरा सहयोग किया पुलिस के साथ बराबर काम किया ट्राफिक को कंट्रोल किया सिविल डिफेंस के चीफ वार्डन राजीव शर्मा , डिवीजन वार्डन दिनेश यादव , डिप्टी पोस्ट वार्डन राजेश पटेल सेक्टर वार्डन मानस पन्त , रविन्द्र टन्डन पोस्ट वार्डन , अमर सिंह , महेश चंद , अमित गिहार इन सभी न3 सहयोग किया।