Bareilly News : सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर सीएमओ विनीत शुक्ला ने किया रवाना
बरेली। मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत सोमवार को सीएमओ कार्यालय से सारथी वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी डाॅ.साधना अग्रवाल और सीएमओ विनीत कुमार शुक्ला मौजूद रहे।
सारथी वाहन का इन शहरी क्षेत्र में भ्रमण करेगा जिलाधिकारी , कार्यालय बरेली गेट पर , मुख्य विकास अधिकारी , विकास भवन , बरेली गेट पर , बाकरगंज इमामवाड़ा के पास , यूपीएससी बाकरगंज , न्यू कटघर – जाटव बस्ती यूपीएससी – बाकरगंज , गिहार बस्ती दीपमाला अस्पताल के सामने यूपीएससी सिविल लाइन्स , इज्जतनगर कब्रिस्तान के पास , यूपीएससी जगतपुर , इज्जतनगर – गौटिया डॉक्टर कामरान के पास ( यूपीएससी- जगतपुर , हजियापुर , सभासद के घर के पास यूपीएससी हजियापुर, वंशीनगला – मिथलेश आशा के घर के पास यूपीएससी मढीनाथ , शान्ति बिहार – ममता आशा के घर के पास (यूपीएससी – सुभाषनगर जायेगी