Bareilly News : सीएम योगी बरेली पहुंचे एक हजार करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
सीएम योगी आदित्यनाथ शाम को बरेली पहुंचे। यहां थोड़ी देर बाद प्रबुद्ध जन सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा एक हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इनमें 187 विकास योजनाएं भी शामिल हैं। मुख्यमंत्री करीब 2 घंटे शहर में रहेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए लेकर शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गये हैं।
मेयर डॉ. उमेश गौतम ने बताया कि बरेली में 5 साल में खूब विकास हुआ है। इससे पहले 17 साल तक कुछ काम नहीं हुआ। इन 17 सालों में 5 साल कांग्रेस और 12 साल सपा का कार्यकाल रहा। दूसरी पार्टियों ने बरेली को महानगर नहीं बल्कि एक कस्बे के तौर पर पीछे धकेल दिया। यदि प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास हुआ है तो वह बरेली में हुआ है।
बरेली से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संतोष गंगवार ने कहा कि बरेली ने विकास के नाम पर अपनी नई पहचान स्थापित की है। यह विकास शहर से लेकर देहात तक देखा जा सकता है।
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर पिछले 15 दिन से बरेली में तैयारियां चल रहीं थीं। कमिश्नर बरेली संयुक्ता समद्दार और डीएम शिवाकांत द्विवेदी लगातार अधिकारियों के साथ बैठकर कर सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों को आगे बढ़ा रहे थे। शहर में शहाजहांपुर रोड, बरेली में मुख्य सड़कें, सुभाषनगर, डीएम आवास रोड, कलेक्ट्रेट रोड, सर्किट हाउस और बरेली कॉलेज रोड को नए सिरे से बनाया गया है। जहां गढ्ढे ही नहीं बल्कि सड़कें ही दोबारा से बनाई गईं हैं। डिवाइडरों की रंगाई पुताई के अलावा चौराहों पर और अन्य स्थानों पर साफ सफाई की गई है। खुद महापौर डॉ उमेश गौतम कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियां कराने में लगे थे।
पुलिस लाइन से लेकर कार्यक्रम स्थल और एयरपोर्ट तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गये हैं। जहां भी सीएम जाएंगे। उस रूट पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। कार्यक्रम स्थल पर एटीएस और स्पेशल कमांडो रहेंगे। पुलिस ड्रोन कैमरे से निगरानी करेगी।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन