Bareilly News : बरेली पहुंचे सीएम योगी का जय श्रीराम के नारे से हुआ स्वागत
बरेली पहुंचे सीएम योगी का जय श्रीराम के नारे से हुआ स्वागत, 3405 करोड़ की विकास योजनाओं को जनता के लिए किया समर्पित
बरेली। दोपहर करीब एक बजे बरेली क्लब मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जय श्री राम के नारे के साथ स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने यहां बटन दबाकर 3405 करोड़ की विकास योजनाओं को जनता के लिए समर्पित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ के संबोधन में अयोध्या का राम मंदिर प्रमुख रहा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर एक बजे बरेली क्लब मैदान में जनसभा स्थल पर पहुंचे। सीएम योगी ने मंच से अपने विरोधियों पर करारा हमला किया।
सीएम योगी ने अपने संबोधन की शुरुआत नाथ नगरी को कोटि कोटि नमन कर की। कहा कि निकाय चुनाव के दौरान यहां आया तब अपील की थी कि ट्रिपल इंजन की जरूरत है।
आप सभी ने पीएम मोदी के विजन पर भरोसा कर यहां जीत दिलाई। आज 3405 करोड़ की परियोजनाएं देने आया हूं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज हम सब नए भारत का दर्शन कर रहे हैं।
दुनिया इसका अनुसरण कर रही है। सीएम ने कहा कि सरकार सबको समान लाभ दे रही है। बरेली को नाथ नगरी कॉरीडोर दिया है अगली बार लोकार्पण करने आएंगे।
अयोध्या को लेकर सीएम ने कहा कि 22 जनवरी को भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह है। वहां एयरपोर्ट, फोरलेन आदि बन चुका है। हम सब नए भारत में किसी ना किसी रूप में योगदान दे रहे हैं।
इसके बाद पीएम आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए। पुष्पा देवी, लखपति देवी, प्रियंका कुमारी, शाहाना बेग, लक्ष्मी आशा व अन्य लाभार्थियों को मंच पर सहायता राशि दी गई। इस मौके पर बरेली की सेपक टकरा खिलाड़ी शिवानी और एथलीट अमन सिंह को सम्मानित किया गया।
इस दौरान मंच पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, वन राज्य मंत्री डॉ. अरूण कुमार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, महापौर डॉ. उमेश गौतम, विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, संजीव अग्रवाल, डॉ. डीसी वर्मा, डॉ. एमपी आर्य, प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल, एमएलसी डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, महाराज सिंह, डॉ. हरि सिंह ढिल्लो, बृज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार, बहोरन लाल मौर्य, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन