Bareilly news : उत्तराखंड परिवार और सिविल डिफेंस द्वारा संयुक्त रुप से वस्त्र वितरत किये
बरेली। उत्तराखंड परिवार बरेली और नागरिक सुरक्षा कोर राजेंद्र नगर पोस्ट द्वारा लगभग 200 गर्म स्वैटर और पेन्ट कमीज आदि वितरत किये। उत्तराखंड परिवार के सयोजक अमित पन्त कहना सिविल डिफेंस सदैव ही इस प्रकार के कार्य करती है। लेकिन उत्तराखंड परिवार के सयोजक होने के नाते और राजेन्द्र नगर पोस्ट के पोस्ट वार्डन होने के नाते मेरी जिम्मेदारी और अधिक बढ जाती है।
उत्तराखंड परिवार के सदस्यों मे एक नया जोश दिखाई दे रहा था सामाजिक कार्यो को करने के अमित पन्त सभी धन्यवाद दिया। सयोजक विनोद जोशी ने हमारा उद्देश्य समाज मे प्रत्येक वर्ग से जुडऩे का हम सदैव समाज के प्रत्येक क्षेत्र जुडकर कार्य करेगे। इस ठण्ड मे हम उद्देश्य अधिक से अधिक लोगो को गर्म वस्त्र वितरण करने का है। जल्द ही उत्तराखंड परिवार कम्बल भी वितरत करेगा। आज के कार्यक्रम मे श्री जेसी बेलवाल, श्री डी एस धनिक, श्री कैलाश पन्त, श्री कमलेश बिष्ट, श्री रवि पाठक, श्री तारा चन्द जोशी, श्री पदम सिह, श्री रवि पाठकश्री रोहिताश्व कुमार श्री प्रमोद पन्त सिविल डिफेंस से श्री दिनेश कटियार श्री कवलजीत सिह श्री सजीव अवस्थी श्री राजीव छाबड़ा श्री प्रशांत गुप्ता श्री सुशांत पाण्डेय श्री हरपाल मौर्य आदि उपस्थित रहे। अन्त मे अमित पन्त ने सभी को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !