Bareilly news : कुंजिका अंतोदय सेवा समिति द्वारा किया गया स्वच्छता अभियान
सुभाष नगर विश्वनाथपुरम में कुंजिका अंत्योदय सेवा समिति के मेंबरों द्वारा वहां के लोगों को स्वच्छता के मिशन में जानकारी देते हुए स्वच्छता अभियान की जानकारी दी
सभी को बताया कि गीला और सूखा कचरा किस तरह हम डालें और अपने घर को स्वच्छता रखते हैं उसी तरह हम अपने मोहल्ले को भी स्वच्छ रखने की शपथ लेंगे और अपने मोहल्ले को साफ सुथरा रखेंगे जिससे बीमारी से भी बचेंगे आने वाली बीमारी गंदी की वजह से ही होती है और सभी को यह करने के लिए जागरूक करेंगे कि ना हम गंदगी करेंगे और ना ही हम दूसरों को बंद ही करने देंगे सुधा सक्सेना ने यह जानकारी सबको देते हुए समझाया और शपथ भी दिलवाई गई उपस्थित लोग गीता दोहरे सीमा प्रधान श्याम दीप सक्सेना आलोक प्रधान आदि लोग उपस्थित रहे
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !