Bareilly News : नागरिक सुरक्षा कोर बरेली ने किया रक्त दान शिविर का आयोजन
#allrightsmagazine #news #bareillykikhabar #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #ssp_bareilly #bareillypolice #cmhelpline1076
बरेली । नागरिक सुरक्षा कोर बरेली 62 स्थापना दिवस महोत्सव पर्व में दूसरे दिन रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । प्रथम दिन कुष्ठ आश्रम में काया भोजन वितरण किया गया था ब्रहस्पतिवार को रक्तदान कैंप लगाया गया।
जिसका उद्घाटन जिलाधिकारी बरेली नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, बरेली के ने फीता काट कर किया नागरिक सुरक्षा कोर के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रथम दिन रामगंगा स्थित कुष्ठ आश्रम में उप नियंत्रक राकेश मिश्र के नेतृत्व में व सहायक उप नियंत्रक पंकज कुदेसिया के संयोजन में नागरिक सुरक्षा कोर के तीनों प्रभाग के प्रभागीय वार्डन रंजीत वाशिष्ठ, डॉ हरिओम मिश्र, दिनेश यादव के नेतृत्व में तथा वरिष्ठ पदाधिकारीओ कलीम हैदर सैफी, उस्मान नियाज़, अंजय अग्रवाल ,संजय पाठक, गीता शर्मा ,आलोक शंखधार, कमलेश वर्मा ,कमलजीत सिंह, हरीश भल्ला ,गौरव अग्रवाल, कुशल कुमार प्रेमी , दुष्येन्द्र कुमार आदि से वार्डेनों का सहयोग रहा नागरिक सुरक्षा कोर बरेली के वार्डेन्स ने उत्साह से रक्त दान दिया।
रक्त दाताओं की संख्या 200 के लगभग रही 125 वे रक्तदान करने वाले कवल जीत सिंह प्रखंड अलखनाथ के इंसीडेंट कमांडिंग ऑफिसर रहे दो अन्य वार्डन 50 वी वार रक्त दान करके रिकार्ड बनाया स्थापना के चार दिवसीय कार्यक्रमों की श्रृंखला 6 दिसंबर को ध्वजा रोहन कार्यक्रम रहेगा जिसमे जिला आधिकारी बरेली झण्डा रोहन करेंगे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल