Bareilly News- नगर विधायक ने खड़ौआ में बने प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र का निरीक्षण किया !
नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार के प्रयासों से खड़ौआ में बने प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र का नगर विधायक डॉ.अरुण कुमार ने निरीक्षण किया !
इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट ,श्री योगेन्द्र मिश्रा,श्री राजन श्रीवास्तव,पार्षद पति श्री सुखदीप कश्यप व आदि क्षेत्रीये गण उपस्थित थे।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट !