Bareilly News- नगर विधायक ने प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल पूर्ण होने पर की प्रेस वार्ता !
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- दिनांक 21/9/2021 को नगर विधायक डॉ.अरुण कुमार ने प्रेस वार्ता की ! इस प्रेस वार्ता में वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट भी उपस्थित रहे !
इस अवसर पर नगर विधायक डॉ. अरुण कुमार ने प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार के साढ़े चार साल के कार्यों के बारे में बताया ! उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा मेरे प्रयासों से 16.72 करोड़ की लागत से मिनी बाईपास पर रोडवेज़,आई.वी .आर.आई रेलवे क्रॉसिंग पर पुल,ई.इस.आई अस्पताल,इज़्ज़त नगर रेलवे स्टेशन,विधि विज्ञान प्रयोगशाला,यूनानी मेडिकल कॉलिज,अलखनाथ मन्दिर में पर्यटन विभाग से टूरिस्ट प्लेस,क़ुदेशिया फाटक पर अंडरपास का प्रस्ताव व खड़ौआ में 100 बैड का अस्पताल, सुन्दरासी व रोठा में नदी पर पुल आदि बहुत से कार्य कराए गए है। नगर के समस्त प्राथमिक जु:नि शासकी विद्यालयों में बच्चे फटी दरी पर पड़ते है जिससे कि बच्चों में हीन भावना उत्पन होती है ! बच्चों के शैक्षिक विकास हेतु सारे प्राथमिक व जु:नि हाईस्कूल में विधायक निधि से फ़र्नीचर संख्या के अनुपात में दिया जा चुका है और जहां कम है वहां और फ़र्नीचर देने का क्रम जारी है ।