Bareilly News : ग्राम पंचायत मंझारा के नागरिकों ने अधूरे शौचलय को पूरा करने की मांग की
बरेली। ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के ग्राम पंचायत मंझारा के नागरिकों ने जिला अधिकारी से शिकायत की है
शौचलय के निर्माण की पहली किस्त 6000 रुपय खाते में आचुकी है लेकिन शौचालय का काम अधूरा पड़ा है शिकायत करने वालों में सीमा, ओमपाल,राम कली, सुनीता, मोरकली,रीना राजबाला, ककई, गीता आदि बड़ी संख्या में महिलाएं शिकायत करने पहुंची