Bareilly News : मण्डलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचा हमारे मण्डल की आर्थिक विकास की धुरी होंगी

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग

बरेली 30 नवम्बर। मण्डलायुक्त श्रीमती संयुक्ता समद्दार द्वारा आयुक्त सभागार में “गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढाँचा हमारे मंडल में सड़कें और पुल आर्थिक विकास के चालक हैं।” टीम बरेली सड़क-पुल कनेक्टिविटी के साथ जीवन को आसान बनाने के लिए प्रतिबद्ध है“ खराब गुणवत्ता और समय की देरी के लिए शून्य सहनशीलता के दृष्टिगत नई सड़को का निर्माण/चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण (ओ0डी0आर0, एम0डी0आर0, राज्य राज्यमार्गो के अनुरक्षण विशेष मरम्मत, नवीनीकरण, सामान्य नवीनीकरण के संबंध में मण्डलीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

मण्डल में गड्ढामुक्त, नवीनीकरण, विशेष मरम्मत कार्य में 36 प्रतिशत तथा नवीनीकरण 41 प्रतिशत, पैच मरम्मत 98 प्रतिशत है, जो लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति कम है, जिसके लिए मण्डलायुक्त ने विशेष मरम्मत कार्य 36 प्रतिशत तथा नवीनीकरण 41 प्रतिशत जो लक्ष्य के सापेक्ष कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य अभियंता, लोक निर्माण विभाग को शीघ्र शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये।

मण्डलायुक्त ने बैठक में पाया नई सड़कों का चौड़ीकरण एवं निर्माणीकरण के अन्तर्गत 142 कार्य थे, जिसमें से 91 कार्य पूर्ण हो गये है, 51 कार्यो में 16 बरेली, 09 बदायूँ, 14 पीलीभीत व 12 शाहजहाँपुर के कार्य प्रगति पर है। उन्होने अवशेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश मण्डलीय अधिकारियों को दिये।

ओ0डी0आर0/एम0डी0आर/राज्य राजमार्गों की अनुरक्षण के विशेष मरम्मत, नवीनीकरण व सामान्य नवीनीकरण के अन्तर्गत कुल 44 कार्य स्वीकृत थे, जिसमें से 13 के निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है, 06 बरेली, 12 बदायूँ, 08 पीलीभीत व 05 शाहजहाँपुर के कार्य प्रगति पर है। उन्होने अवशेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश मण्डलीय अधिकारियों को दिये।

मण्डल में सेतुओं का निर्माण के अन्तर्गत सेतु निगम लि0 13 सेतुओं का निर्माण होना था, जिसमें से 06 सेतुओं के निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है, 07 सेतुओं का निर्माण अवशेष है, जिसमें 03 बरेली, 02 पीलीभीत व 02 शाहजहाँपुर जिसको शीघ्र निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित मण्डलीय अधिकारियों को दिये गये। उन्होने अवशेष कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश मण्डलीय अधिकारियों को दिये।

लोक निर्माण विभाग द्वारा 41 सेतुओं का निर्माण कार्य होना था, जिसमें से 17 सेतुओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गये है, 24 सेतुओं के कार्य अपूर्ण है, जिसमें 01 बरेली, बदायूँ 11, पीलीभीत 11 व 02 शाहजहाँपुर जिसके लिए मण्डलायुक्त ने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये जो भी अपूर्ण कार्य है उनको शीघ्र पूर्ण कराया जाये, उनमें किसी प्रकार की शिथिलता न वर्ता जायें।

 

मण्डलायुक्त ने नई सड़कों का निर्माण/चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, ओ0डी0आर0/एम0डी0आर0/राज्य राजमार्गो के अनुरक्षण के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को पूर्ण कराये गये कार्यो की जांच हेतु जनपद बरेली, बदायूँ, पीलीभीत व शाहजहाँपुर में जांच टीम गठित की है, जिसके द्वारा 15 दिवस में जांच आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है, उन्होने कहा कि संयुक्त निदेशक (माध्यमिक शिक्षा), बरेली मण्डल व अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, बरेली को लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण/चौड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण, ओ0डी0आर0/एम0डी0आर0/राज्य राजमार्गा के अनुरक्षण के अन्तर्गत जनपद बरेली में शाहबाद से उरला मार्ग का निर्माण कार्य व बरेली-पीलीभीत मार्ग से नौआनगला होते हुये सनेकपुर सम्पर्क मार्ग का निर्माण कार्य परियोजना की गुणवत्ता तथा फोटोग्राफ की जांच आख्या 15 दिवस तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।

उन्होने कहा कि संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक, सहकारिता, बरेली मण्डल व अधीक्षण अभियंता नलकूल मण्डल, बरेली मण्डल को लोक निर्माण विभाग द्वारा नई सड़कों का निर्माण/चौड़ीकरण एंव सुदृढ़ीकरण, ओ0डी0आर0/एम0डी0आर0/राज्य राजमार्गा के अनुरक्षण के अन्तर्गत जनपद शाहजहाँपुर में बण्डा-खुटार मार्ग से डभौरा सेवा लुकमानपुर बहेड़ा सम्पर्क मार्ग के नवनिर्माण कार्य, तथा पुवायॉ-नाहिल-सिंघापुर मार्ग के आबादी भाग में विशेष मरम्मत के अन्तर्गत सी0सी0रोड व नाली नाली निर्माण परियोजना के कार्यो की गुणवत्ता तथा फोटोग्राफ की जांच आख्या 15 दिवस में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये है।

बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त, बरेली मण्डल, उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, बरेली मण्डल, अधीक्षण अभियंता, लोक निर्माण विभाग, बरेली व मण्डलीय

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन