Bareilly News : चौकीदार वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से राज्य कर्मचारी घोषित करने की मांग की
#news #bareillykikhabar #allrightsmagazine #myogiadityanath #dmbareilly #cdobareilly
बरेली। चौकीदार वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष राजाराम के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय में एसीएम द्वितीय को ज्ञापन दिया और बताया कि हम ग्राम प्रहरी चौकीदार को उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग की सिफारिश लागू करने एवं राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने की मांग की है उन्होंने कहा कि ब्रिटिश सरकार से ग्राम प्रहरी चौकीदार गांव की सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार रोकने का कार्य करते चले आ रहे हैं आजादी के वर्षों बाद भी पुलिस एवं चौकीदार के वेतन में कुछ पैसों का अंतर था लेकिन जमीन आसमान का अंतर हो गया है चौकीदार गांव की सुरक्षा की अहम कड़ी है पुलिस की तीसरी आंख होती है
पुलिस रेगुलेशन में चौकीदार को ग्राम पुलिस कहा गया है और वेतन की बात भी कही गई है वर्तमान में केवल मानदेय मिल रहा है पहले की सरकारों ने ग्राम सुरक्षा एवं भ्रष्टाचार पर ध्यान न देते हुए चौकीदारों को कमजोर किया है उन्होंने अपने तीन सूत्रीय मांगों में राज्य विधि आयोग की सिफारिश लागू करने बिहार झारखंड की तरह राज्य कर्मचारी घोषित करने और हरियाणा की तरह पंचायत से जोड़ा जाने अब जाति निवास जन्म प्रमाण पत्र राशन कार्ड मनरेगा व मिड डे मील सरकारी जमीन सरकारी पर पंचायत राजस्व विभाग में चौकीदार से ही सत्यापन कराया जाए पुलिस का अभिन्न अंग होने के नाते भ्रष्टाचार एवं अपराध मुक्त करने में चौकीदारों की अहम भूमिका होती है ज्ञापन देने वालों में मोहम्मद नबी ,करण सिंह, मदनलाल ,लालाराम , हीरालाल, जयपाल, तेजपाल, मदनपाल ,ओमप्रकाश , जगदीश चंद, अनोखेलाल आदि बड़ी संख्या में ग्राम चौकीदार कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन देने पहुंचे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल