Bareilly News : चाइनीज़ नही स्वदेशी झालर से सजाएं ईद मिलादुन्नबी पर घरों और इबादतगाहों को
जुलूस ए मोहम्मदी में डीजे का इस्तेमाल न करें,इसको लेकर सिविल लाइन स्थित आवाज़ विकास कलोनी बरेली हज सेवा समिति के कैम्प कार्यालय पर बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री हाजी अताउर्रहमान की अध्यक्षता में बैठक की गई,
हाजी अताउर्रहमान ने कहा कि रबी उल अव्वल का महीना वो मुबारक़ महीना है जिसमें सारी क़ायनात के रहनुमा हमारे प्यारे नबी पैगम्बर ए इस्लाम की यौमे पैदाईश हुई इसका जशन हम सब मनाते हैं,जुलूस सादगी के साथ निकले और डीजे व तेज़ आवाज़ वाले साउंड न बजाये,जुलूस में शामिल लोग वज़ू और नमाज़े अदा करें,रास्ते भर दुरूद शरीफ़ और कलमा शरीफ़ पढ़ते रहे,घरों के साथ साथ मोहल्लों को भी साफ सुथरा रखे,जुलूस ए मोहम्मदी में डीजे और म्यूजिक वाली नाते और कलामों से परहेज़ करें,डीजे पर हज़ारो लाखों रुपये खर्च करने के बाद भी सवाब न मिलेगा जो सवाब दुरूद शरीफ़ और कलमा शरीफ़ पढ़ने पर मिलेगा,डीजे पर खर्च करने वाली रक़म को गरीबो और यतीमों पर खर्च करें साथ अंजुमन डीजे पर खर्च होने वाले रुपये से गरीब की बिटिया की शादी और गरीब बच्चों की तालीम पर खर्च करें,मस्जिदों,घरों गलियों को सजाओ साफ सफ़ाई रखो,घरों में नबी की आमद पर झण्डे लगाओ,एक दूसरे को मुबारक़बाद दो,ज़रूरतमंदों की मदद करो,अमनो अमान और भाईचारे का पैग़ाम आम करो।
बैठक में बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने कहा कि जुलूस में डीजे साउंड का इस्तेमाल न करें और उस पर खर्च होने वाली रक़म को गरीबो की भलाई के कामो में खर्च करें ताकि हम रसूल ए पाक की मोहब्बत का इज़हार कर सकें,साथ ही अपने देश की बनी चीजों को इस्तेमाल करें,चायनीज़ लाईट से सजावट न करके स्वदेशी झालरों से घरों को सजाये।
बैठक में हाजी ताहिर,निहाल खान,मोहसिन इरशाद,हाजी साकिब रज़ा खाँ,हाजी यासीन क़ुरैशी,नजमुल एसआई खान,हाजी अब्दुल लतीफ क़ुरैशी,शाहिद रज़ा नूरी,हाजी अब्दुल सालिक,मो.रिज़वान आदि ने जुलूस ए मोहम्मदी में डीजे के इस्तेमाल से परहेज़ रखने की अपील की।