Bareilly News : मीजल्स,रुबेला के 26 नवंबर से 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों के लगेंगे टिके
बरेली। २६नवंबर से पूरे जनपद में मीजल्स रुबेला ए म आर का अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है
इस के लिए निजी डॉक्टर्स, सरकारी और निजी स्कूलों का भी सहयोग लिया जायेगा पत्रकारों से बात करते हुए सीएमओ डॉक्टर विनीत कुमार शुक्ला और जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर दीपा सिंह ने बताया कि लगभग १७लाख बच्चों को टीका लगा ने का लक्ष्य रखा गया है।शहर के प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गिरीश अग्रवाल ने इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है और कहा कि इसको खसरा मिटाओ अभियान के रूप में शुभारंभ करना है उन्होंने जनता से अपील की वो सरकारी केंद्रो पर अपने बच्चों को एम आर का टीका ज़रूर लगाए।निजी स्कूल एसोसिएशन के पारूस अरोरा ने मीजल्स रुबेला अभियान को सफल बना ने में सहयोग का आश्वासन किया है।जिला कार्यक्रम अधिकारी जुगल किशोर सांगुडी ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए२६९५ आंगनबाड़ी केंद्रों पर कार्यरत कार्यकर्ताओं को मिशन एम आर को सफल बनाने के लिए लगाया है पूरे जनपद के ४लाख २२हजार बच्चों को चिन्हित किया गया है। सीएमओ डॉक्टर विनीत शुक्ला ने बताया कि ये टीका पूरी तरह सुरक्षित है।
बॉक्स _ २६नवंबर को हार्ट मेन कॉलेज और २७नवंबर को जी आर एम कॉलेज में शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार टीका करण सत्र का प्रातः १० बजे शुभारम्भ करेंगे।