Bareilly News : शीशगढ़ के रामलीला मेले में में जमकर हो रहा है बाल बालाओं का अश्लील डांस
शीशगढ़ के रामलीला मेले में में जमकर हो रहा है बाल बालोंआे का अश्लील डांस
बरेली। उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के कस्बा शीशगढ़ में कोर्ट के आदेशों को चुनौती देते हुए राम लीला मेले के आयोजन में पहली ही रात को डीजे की धुन पर एक दर्जन बाल बालोंओ ने जमकर अश्लील डांस कर और ठुमके लगाए हैरत की बात यह है कि कोर्ट की पाबंदी के बाद भी शीशगढ़ पुलिस ने अश्लील डांस को नहीं रुकवाया 1 दिन पूर्व ही थाना शीशगढ़ के रामलीला मेले का उद्घाटन मीरगंज विधानसभा से भाजपा के विधायक डॉ डीसी वर्मा ने फीता काटकर किया था आपको बताते चलें मेला कमेटी के अध्यक्ष के रूप में उप जिलाधिकारी मीरगंज की देखरेख में मेले का आयोजन चल रहा है अश्लील डांस होने की की शिकायत लोगों ने थाना शीशगढ़ के थाना प्रभारी से भी की गई मगर पुलिस ने मेले में चल रहे अश्लील डांस की ओर जाकर भी नहीं झांका और रात भर तेज डीजे की आवाज पर बाल बालोंओ ने अश्लील डांस कर जमकर ठुमके लगाये और और बाल बालोंआे ने खूब रुपए भी बटोरे यह मेला आयोजन अभी कई दिनों तक होना शेष है जब ऐसे में कोर्ट ने आदेश कर दिया की डीजे और अश्लील डांस पर पाबंदी है उसके बाद भी पुलिस के कर्मचारी अपनी कार्यशैली में कोई परिवर्तन लाते नहीं दिख रहे हैं यहां तक उप जिलाधिकारी मीरगंज की देखरेख में चल रहे मेले के आयोजन में कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही है हैरत की बात की है उपजिलाधिकारी ही कोर्ट के आदेश का पालन कराने में लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं रात भर डीजे की धुन पर ठुमके लगाकर अश्लील डांस परोसा जा रहा है अश्लील डांस की चर्चा का विषय कस्बा में जोर पकड़ा हुआ है