Bareilly News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध महासम्मेलन में शिरकत कर आवाम को किया संबोधित
उप्र. के जनपद बरेली के बरेली कालेज बरेली प्रांगण में : सीएम योगी ने प्रबुद्ध महासम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि- उनहोने नाथ नगरी बरेली को स्मार्ट सिटी से दी पहचान जो सपा शासन में पिछड़ गई थी बरेली
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बटन दबाकर बरेली में 1459 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण किया वहीं दूसरी ओर उनको शाल और गुलदस्ते देकर उनका सवागत सतकार किया गया उनहोने कहा कि अब नाथ नगरी स्मार्ट सिटी हो गई है.।
इसी के साथ सभी सांसद और विधायकों ने भी विकास को लेकर अपनी अपनी बात कही।
पचास हजार से अधिक. की आवाम ने.सभी को चौंका दिया इतनी तादात में भारी भरकम भीड का आना और शांतिपूर्ण ढंग से लोगों ने अपने मुख्यमंत्री को धयान से सुना और योगी मोदी के विजय के नारे भी लगाए।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स मैगज़ीन