Bareilly News : मुख्य अतिथि श्रीमती शिल्पा गुआल ने छात्राओं को देश सेवा करने की दी प्रेरणा
भूतपूर्व छात्राएं हमारे लिये गर्व की बात है: सिस्टर सुनीता माओ
बरेली, टेलीग्राम हिन्दी। कैंट स्थित सेंट मरिया गोरेटी इंटर कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि श्रीमती शिल्पा गुआल ने ध्वजारोहण कर ध्वज को नमन किया तथा परेड की सलामी ली।
सेंट मारिया गोरेटी इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सिस्टर सुनीता माओ ने कहा कि कार्यक्रम में श्रीमती शिल्पा गुआल मुख्य अतिथि हैं जो हमारे ही विद्यालय की भूतपूर्व छात्रा हैं। वर्तमान में DES, DEO पद पर बरेली में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि ऐसी कई छात्राएं देश विदेश में हमारे विद्यालय का नाम रौशन कर रही हैं। सभी छात्राओं ने मार्च पास्ट करते हुए ध्वज को सलामी दी।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ जिसमें देश भक्ति के गीतों पर आधारित बच्चों ने नृत्य कर भावपूर्ण प्रस्तुति दी। देशभक्ति गीतों को समवेत स्वर में गाया जिससे समस्त वातावरण देशभक्ति भावना से ओतप्रोत हो गया। साथ ही कविता पाठ व स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए छात्राओं ने ओजपूर्ण भाषण दिये। देश के विकास एवं शांति के लिए भी प्रार्थना की गई।
मंच से संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती शिल्पा गुआल ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा छात्राओं को अपना लक्ष्य निश्चित कर देश के विकास में योगदान देने की प्रेरणा दी।
प्रधानाचार्या सिस्टर सुनीता माओ ने संबोधित करते हुए सबको स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए उसकी रक्षा तथा छात्रों को सुनागरिक बन देश के प्रति कर्तव्य पालन की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में प्रबंधिका सिस्टर सबिया कुटीनो समस्त सिस्टर्स व अध्यापकगण और समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन