Bareilly News : *मुख्य विकास अधिकारी ने तय की इनोवेशन सम्मिट एवं एक्सपो की रूपरेखा*
Editor All Rights
0 Comments
Bareilly-News: *-Chief-Development-Officer-has-decided-the-outline-of-the-Innovation-Summit-and-expo *
*बरेली । विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा नवप्रवर्तन जन जागरूकता हेतु इनोवेशन समिट एवं एक्सपो के आयोजन की हुई
मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि इनोवेशन हेतु युवाओं महिलाओं कृषिको एवं विद्यार्थियों को एक्सपो के माध्यम से जनपदीय प्रदर्शनी द्वारा जोड़ा जाएगा एवं प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले को पांच हजार द्वितीय स्थान पर तीन हजार तृतीय स्थान पर दो हजार रू का पुरस्कार दिया जाएगा और प्रमाण पत्रों के साथ गिफ्ट वाउचर दिए जाएंगे इन्नोवेटर्स अवार्ड में चयनित युवाओं को नवप्रवर्तन केंद्र लखनऊ के द्वारा वित्तीय एवं तकनीकी सहायता दी जाएगी तथा पेटेंट सेंटर द्वारा इन का पेटेंट कराया जाएगा इन्नोवेशन चैलेंज में मॉडल एवं प्रोजेक्ट बनाने हेतु कृषि उत्पादन एवं संरक्षण पर्यावरण संवर्धन डिजिटल शिक्षा मोबाइल एप ग्रामीण क्षेत्रों में दुग्ध प्रसंस्करण ई बैंकिंग वाटर क्राइसिस बिना बिजली के जल की आपूर्ति कुपोषण और स्थानीय समस्याओं के वैज्ञानिक हल हेतु नवाचार रखे गए हैं इनका लक्ष्य विद्यार्थी असंगठित क्षेत्र के लोग एवं शिक्षित लोग हैं प्रदर्शनी 6 फरवरी 2019 को बरेली कॉलेज बरेली मैं आयोजित की जाएगी इस बैठक मे विज्ञानिक, विभिन स्कूल, के प्रधानाचार्य औऱ छःत्र उपस्थित रहे