Bareilly news : मण्डल स्तरीय ग्रामोद्योग क्षेत्र में चैक प्रशस्तिपत्र वितरित किए गए
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, बरेली ——————— मण्डल स्तरीय ग्रामोद्योग क्षेत्र में चैक प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए ——————–
बरेली 25 मार्च। परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी श्री मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि आज माननीय उपाध्यक्ष श्री रामगोपाल अंजान उर्फ गोयल अंजान उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड उ.प्र. शासन लखनऊ के कर कमलों द्वारा मण्डल स्तरीय ग्रामोद्योग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली इकाईयों को प्रोत्साहन स्वरुप जनपद शाहजहांपुर के श्री सिकन्दर अनीस को कालीन उद्योग में प्रथम पुरस्कार धनराशि 15,000 रूपये एवं द्वितीय पुरस्कार जनपद पीलीभीत के श्री रामआसरे को रेडीमेड गारमेन्ट उद्योग में पुरस्कार धनराशि 12,000 रूपये तथा तृतीय पुरस्कार श्री महेश कुमार जनपद बरेली के मिनी राईस मिल पुरस्कार धनराशि 10,000 रूपये का चैक प्रशस्ति पत्र वितरित किये गये।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !