Bareilly news : खाता चेक करें उसमें से 7400 रुपए गायब थे इसकी शिकायत मैंने आज एसएसपी से की
बरेली राजलक्ष्मी निवासी गोकुलधाम कॉलोनी थाना इज्जत नगर के कर्मचारी नगर की रहने वाली है
उन्होंने शिकायत में एसएसपी को बताया मेरा बचत खाता फरीदाबाद में चल रहा है मुझे एयरटेल के नंबर से कॉल आई मुझसे कॉल करने वाले आदमी ने कहा कि आपका नंबर 24 घंटे के अंदर बंद हो जाएगा उन्होंने कहा कि अपने खाते का नंबर दे दो मैंने अपने खाते का नंबर दे दिया जैसे ही मैंने अपना खाता चेक करें उसमें से 7400 रुपए गायब थे इसकी शिकायत मैंने आज एसएसपी से की है और न्याय की गुहार लगाई है
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !