Bareilly News : ज़मीन खरीदने के नाम पर लाखो की ठगी
बरेली (अशोक गुप्ता )- सतवीर सिंह निवासी पिलखुआ जिला हापुड का रहने बाला है उसने एसएसपी से गुहार लगाई है कि वह गाजियाबाद से दादरी बस द्वारा आता जाता है
स्टॉप पर एक जूस वाला जिसका नाम रउफ मियादी बताया है सतवीर सिंह को मीरगंज में एक खेत दिलाने का झांसा दिया जब सतवीर बरेली पहुंचा तो उसने मीरगंज तहसील के सामने एक मकान में उसको ले गया और उस घर में जो आदमी मिले उन्होंने अपना खेत बताया और अपने नाम रमेश , महेंद्र , तेजपाल, नरेश बताया यह घटना 16 जनवरी 2022 की है उन चारों व्यक्तियों ने कहा कि आप एग्रीमेंट कर दो जमीन की कीमत ₹1620000 होती है सत्यवीर ने ₹4लाख दे दिए और उन्होंने एक ₹50 के स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट कर दिया और कहा कि हम लोगों ने आपस में ही पैसे डाल दिए हैं तुम बाद में देते रहना जब सत्यवीर ने उनसे कहा कि आप एग्रीमेंट पर किसानों के साइन करा कर हमको वापस कर दो अब इन लोगों ने उसका फोन उठाना बंद कर दिया अट्ठारह जनवरी से सतवीर लगातार मीरगंज के फोन करता और चक्कर लगा रहा है यह लोग उसका फोन भी नहीं उठा रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं उसके बाद इनकी फोन रिकॉर्डिंग भी है ₹4लाख देकर के सत्यवीर अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है उसने एसएसपी से रिपोर्ट कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है