Bareilly News : युवक से आईएएस ऑफिसर बनाने के लिए ₹800000 की ठगी
बरेली ( अमरजीत सिंह,अशोक गुप्ता )- विष्णु कुमार सिंह पुत्र कुंवर पाल सिंह निवासी नेकपुर टीचर्स कॉलोनी का है उसने एसएसपी से शिकायत की है कि कुछ लोगों ने फर्जी आईपीएस बंद कर उसके साथ धोखाधड़ी की थी
जिसका मुकदमा थाना सुभाष नगर में 5 मार्च 2021 को पंजीकृत किया गया था जिसमें दिलीप सिंह चौहान उर्फ टीटू चौहान अजय चौहान वाह गब्बर सिंह के विरुद्ध मुकदमा कायम हुआ था जिसकी विवेचना बलवीर सिंह दरोगा जी कर रहे थे अजय चौहान ने एसटी एक्ट के तहत अग्रिम जमानत की अर्जी दी थी जिसको न्यायालय ने खारिज कर दिया था अभियुक्तों ने विवेक तक से सांठगांठ करके अपना नाम हटवा लिया था स्थानांतरण होने के बाद दरोगा राजेंद्र सिंह ने विवेचना की और असली मुस्लिमों का नाम विवेचना में काट दिया थाना सुभाषनगर ने अभी तक अभियुक्तों खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी कर चुका है अन्य धाराओं में मुकदमा तब्दील कर दिया इस संबंध में क्षेत्र अधिकारी द्वितीय को भी उसने शिकायत की थी तो उन्होंने कहा था कि हम अभियुक्तों के मकान की कुर्ती कर देंगे लेकिन पुलिस ने धारा 467 468 और 471 हटा दी है यह लोग गैंग बनाकर लोगों को झांसे में रखकर नौकरी का लालच देते हैं और से रुपए बैठते हैं विष्णु कुमार सिंह ने मामले की पुनः जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की एसएसपी से मांग की है