Bareilly news : दुबई में नोकरी दिलाने के नाम पर ठगी
बरेली के थाना सीबीगंज क्षेत्र के खना गोटिया निवासी हसन शाह ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की
है कि सीबीगंज थाना क्षेत्र के तिलियापुर निवासी साजिद पुत्र कुंदन शाह और साजिद के भांजे रिजवान पुत्र इकरार अली निवासी जौहरपुर ने उसके भाई बब्बू को दुबई भेजने के नाम पर 65 हजार की ठगी की है। हसन शाह ने बताया कि उनकी साजिद से बात हुई थी जिसमें उन्हें उनके भाई बब्बू को दुबई भेजने का खर्चा 65 हजार रुपये बताया था,इस मामले में साजिद के साथ रिजवान भी शामिल था,बताया कि उसने इन पैसों को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया इसके बाद उसके भाई बब्बू को दिल्ली बुलाया गया,जहां से फ्लाइट द्वारा दुबई भेजने की बात हुई। दिल्ली पहुंचने पर बताया कि अभी दुबई भेजने का इंतजाम नहीं हुआ है और इस तरीके से 27 दिनों तक बब्बू को दिल्ली में रोका गया और उसे दुबई नहीं भेजा गया और ठगी कर ली। इस बाबत जब रुपए वापस मांगे गए तो तो मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। हसन शाह ने इस बाबत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपी साजिद और रिजवान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है ।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !