Bareilly News : कंपनियों द्वारा हुई करोड़ों की ठगी, जमाकर्ताओं ने रुपए वापस कराने की मांग की
बरेली। ठगी पीड़ित परिवार संस्था के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में एसीएम प्रथम को ज्ञापन दिया।
कहा कि अलग अलग कंपनियों द्वारा लोगों से हुई ठगी के बाद बुड्स एक्ट 2019 के अंतर्गत पैसा वापिस दिलवाने के लिए करोड़ो लोगों द्वारा फार्म जमा करवाए गए थे जिसपर अभी भी किसी को कोई पैसा वापिस नहीं मिला
जिसको लेकर ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार रजिस्टर्ड (दिल्ली सरकार) द्वारा कई लोगो ने एकत्रित होकर जिला अधिकारी के माद्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है उन्होंने बताया कि जनता के जमाधन की वापसी हेतु संसद और सरकार ने देशभर में विशेष न्यायलय सक्षम अधिकारी, सहायक सक्षम अधिकारी, ओर अन्य नोडल एजेंसी का चयन एव नियुक्ति की थी।
कानून बनाकर जनता को यह विश्वास दिलाया था कि सरकार उनका डूबा हुआ, ठगा गया धन वापस करेगी और दोषी संचालको को दण्डित करेगी, समयबद्ध कानून के लागू होने के 5 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी को कोई पैसा वापस नहीं मिला जो उनके साथ अन्याय है।
न्याय न मिलने पर अनिश्चित कालीन आंदोलन सत्याग्रह की चेतावनी दी है ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, सचिव पूरनलाल, मदनलाल आजाद, जीदास, हरीश कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल