Bareilly news : प्यार में मिला धोखा, ज़िला अस्पताल में भर्ती
बरेली के थाना बारादरी क्षेत्र के पुराने शहर सहसवानी टोला की रहने वाली 22 वर्षीय युवती का पड़ोस के रहने वाले लड़के से 2 सालों से अफेयर चल रहा था
परिवार को पता लगने से परिवार में फूट पड़ गई थी जिसको लेकर युवती गुलज़ार नगर में अलग किराए के मकान में रह रही थी युवती का आरोप है भाभी राज़िया व सैफ उसके चाचा मलिक ने मिलकर ज़हर दे दिया है हालत बिगड़ने पर युवती ने अपनी माँ को बताया माँ ने 112 पर फोन किया घर पर पुलिस पहुची 112 पुलिस की मदद से ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !