Bareilly News : महिला एवं बाल कल्याण उप समिति की सभापति ने अपने सदस्यों के साथ थाने में दस्तक दी
बरेली के नवाबगंज थाने में उस समय हड़कंप मच गया जब विधान परिषद की महिला एवं बाल कल्याण उप समिति की सभापति ने अपने सदस्यों के साथ थाने में दस्तक दी सभापति को देखते हुए पूरे थाने में हड़कंप मच गया ।
सभापति सरिता भदौरिया ने थाने पहुंचते ही महिला हेल्प डेस्क प्रभारी कोकिला सिंह से महिलाओं की शिकायतों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जानकारी लेते हुए महिला डेस्क प्रभारी से उन्होंने जानना चाहा जो महिलाएं शिकायत करने आती है। उनसे किस तरीके से बातचीत की जाती है। और उनकी समस्याओं को कैसे हल किया जाता है। क्या उनके पति को बुलाकर उन के बीच समझौते की बातचीत की जाती है या नहीं । इन सभी बातों को जानते हुए सभापति ने कुछ जरूरी निर्देश देते हुए थाने से विदाई ले ली । नवाबगंज थाने पहुंचने पर प्रभारी कोतवाल शक्तावत सिंह एसआई नितिन शर्मा दरोगा सचिन शर्मा ,दरोगा कैलाश कुमार सहित ,चीता मोबाइल के कॉन्स्टेबल मोहम्मद जावेद ,विक्रांत मलिक सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा। ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !