Bareilly News : चाकू की नोक पर बहु के साथ चचिया ससुर ने किया बलात्कार

प्रार्थिनी की शादी दिनांक 12 . 2 . 2018 को शाहिद पुत्र अब्दुल रहीम निवासी ग्राम गंगापुर घोसीपुरा थाना मिलक जिला रामपुर के साथ मुस्लिम धर्म एवं रीतिरिवाज अनुसार हुई थी ।
प्रार्थी विदा होकर अपनी ससुराली गयी । कुछ दिन बाद ही उसके छोटे चचिया ससुर कलिया के पति प्रार्थी पर बुरी नजर रखने लगे और अक्सर हंसी मजाक करते थे । महिला शुरू – शुरू में कुछ समझ नहीं पाई अब से करीब 8 दिन पूर्व पति काम पर गये हुये थे सास – ससुर रिश्तेदारी में गये थे । मैं घर पर अकेली थी तभी दोपहर में मौका पाकर कलिया का पति मेरा छोटा चचिया ससुर मेरे घर में घुस आया और जबरदस्ती मुझे चाकू दिखाकर डरा धमकाकर उसने मेरे साथ बलात्कार किया और कहा कि अगर तूने कहीं किसी से शिकायत की तो तुझे जान से मार दूंगा , मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता । तुझे मालूम है कि पुलिस वाले मेरे घर पर आकर खाते – पीते हैं । मेरे पति व सास – ससुर शाम को घर आये तो मैंने उनसे चुपचाप शिकायत की लेकिन किसी ने मेरी बात पर भरोसा नहीं किया और उल्टा महिला को ही मारापीटा । चचिया सास कलिया भी आ गयी और उसने भी मेरे साथ मारपीट की । और दूसरे दिन सुबह को मेरा माल जेवर जो कि मुझे मायके से मिला था मुझसे छीनकर मुझे बदचलन कहकर घर से भगा दिया । महिला जैसे – तैसे अकेले अपने घर मायके आयी और सारी बात बतायी । मेरे मायके वालों ने शाहिद को मायके बुलाया और उससे शिकायत की । शिकायत सुनकर वह और ज्यादा नाराज हो गया और मुझे जलती हुई बीड़ी से हाथ पर दाग दिया व सीधी मुँह पर लकडी मारी जिससे मुझे चोट लगी व जान से मारने की नियत से मेरे ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की । प्रार्थी घर आये बाबू पुत्र करीम बख्श व मेरी मां ने महिला को बचाया वरना शाहिद पत्नी को जान से मार डालता । तभी से महिला थाने के चक्कर लगा रही है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई । उक्त लोगों की धमकियों के डर से मैं अपने बड़े भाई मुजम्मिल के घर ( ग्राम व थाना हाफिजगंज ) रह रही है ।