Bareilly News : मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई

#bareillykhabar #mulayamsinghyadav #akhileshyadav #shivpalyadav #dmbareilly #cdobareilly #commissionerba1 #samajwadi #samajwadiparty #dimpleyadav

मन से थे मुलायम और इरादे लोहा थे – शिवचरन कश्यप मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि मनाई बरेली : समाजवादी पार्टी के संस्थापक, किसानों के मसीहा, धरती पुत्र तथा ” नेता जी ” के नाम से विख्यात श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव की द्वितीय पुण्यतिथि आज बरेली सपा कार्यालय पर मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने की, कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, राष्ट्रीय सचिव वीर पाल सिंह यादव मौजूद रहे व संचालन ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव ने किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नेता जी के चित्र पर पार्टी नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये तत्पश्चात पार्टी कार्यालय पर नेता जी की स्मृति में बने कम्प्यूटर कक्ष का उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने नेता जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज नेता जी हमारे बीच प्रत्यक्ष भले ही न हों लेकिन उनके विचार सदैव हम सभी में ऊर्जा का संचार करते रहेंगे उन्होंने कहा नेता जी मन से मुलायम थे लेकिन उनके इरादे लोहा थे। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद, राष्ट्रीय सचिव वीरपाल सिंह यादव ने नेता जी के साथ विताएं अपने 42 वर्ष के राजनैतिक जीवन के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि नेता जी का असीम प्यार और मार्गदर्शन मुझें प्राप्त हुआ उन्होंने मुझ जैसे साधारण कार्यकर्ता को देश की सबसे बड़ी पंचायत में पहुँचा दिया था उन्होंने कहा नेता जी ने सदैव छोर के अंतिम पढ़ाव पर खड़े व्यक्ति को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया।

नेता जी कहते थे रिश्वत लेना ही भ्रष्टाचार नहीं होता किसी से किया वायदा न निभाना भी भ्रष्टाचार होता है। उन्होंने कहा नेता जी ज़ब मुख्यमंत्री रहें तो उन्होंने सबसे ऊपर संविधान को रखा, किसानों के लिए जहाँ उनकी सरकार में सिचाई मुफ्त होती थी तो व्यापारियों को चुंगी से आज़ादी दिलाई। रक्षा मंत्री बने तो पहली बार देश की सीमाओं पर सड़के तो बनी हीं थीं देश के लिए शहीद होनें वाले सेना के जवानों के शव ससम्मान उनके घर तक भिजवाने का आदेश उन्होंने दिया वरना पहले केवल शहीद जवान से जुडी कुछ चीजें उसके घर पहुंचतीं थीं। इसी कड़ी में प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान ने कहा कि पार्टी को हम बूथ स्तर तक मजबूत कर 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में जन कल्याणकारी सरकार बनवा लेंगे, उन्होंने कहा नेता जी के दिखाए रास्ते पर अखिलेश यादव जी पी.डी. ए के जरिये पार्टी मजबूत करने में जुटे हैं जल्द ही हम लोग राष्ट्रीय दल बनकर लोगों की सेवा करें इसके लिए अखिलेश यादव जी प्रयासरत हैं और जनता से जुड़े सवाल संसद में बड़ी मज़बूती के साथ उठा रहें हैं। महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने इस मौके पर नेता जी को याद करते हुए कहा कि नेता जी सदैव संगठन और कार्यकर्ता को अहमियत देतें थे वे साधारण से साधारण कार्यकर्ता से बड़ी मोहब्बत से मिलकर उसकी हौसला अफजाई करते थे सही काम पर भरी मीटिंग में जहाँ तारीफ़ कर उसमें ऊर्जा का संचार करते तो वहीं गलत काम पर तुरंत ही नसीहत भी दें देतें थे आपने समाज के हर वर्ग के लिए काम किये, किसानों, नौजवानों, दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक उनके एजेंडे में हमेशा सबसे ऊपर रहें वहीं देश की सीमाओं और जवानों की सदैव उन्होंने चिंता की। कार्यक्रम में भोजीपुरा विधायक शहज़िल इस्लाम, पूर्व जिलाध्यक्ष अगम मौर्या, ज़िला पूर्व विधायक विजय पाल सिंह, बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सोनकर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अरविन्द यादव, महासचिव पंडित दीपक शर्मा, ज़िला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, मनोहर पटेल, संजीव यादव दंन्नू, नरेश पाल एड. खालिद खां, दिनेश यादव, ब्रिजेश श्रीवास्तव, सूरज यादव, डॉक्टर अनीस बेग, पार्षद दल नेता गौरव सक्सेना, मुकेश मिश्रा, कल्पना सागर, महिला सभा की जिलाध्यक्ष स्मिता यादव, भारती चौहान, ग़ज़ल अंसारी, समयुन खान, निशा खान, ममता सागर, हेमा बत्रा, अनुज गंगवार, शेर सिंह गंगवार, डॉक्टर अमित सक्सेना, डॉक्टर शफ़ीक़ उद्दीन, राजेश मौर्या, गोविन्द सैनी, हरी शंकर यादव, पार्षद शमीम अहमद, अब्दुल कयूम मुन्ना, मो. आरिफ़ कुरैशी, अब्दुल सलीम अंसारी, अख़लाक़ अंसारी, युवजन सभा जिलाध्यक्ष डॉक्टर मोहित भारद्वाज व दीपक यादव, छात्र सभा जिलाध्यक्ष अविनाश मिश्रा व महानगर अध्यक्ष विक्रांत पाल, यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष एज़ाज़ अहमद व महानगर अध्यक्ष सचिन आनंद, लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष मेराज़ अंसारी, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष असलम खान, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष श्याम वीर यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष यशवीर यादव व महानगर अध्यक्ष अशफ़ाक़ चौधरी, नाजिम कुरैशी, बाबर अली चाँद, संजय वर्मा, द्रोण कश्यप, संजीव कश्यप, शिवम कश्यप, नवीन कश्यप, ऋषि यादव, अमित गिहार, चंद्र सेन पाल, रमीज़ हाशमी, अनुज मौर्या, मोहित सक्सेना, राशिद गाजी, मनोज चौधरी, ओमपाल यादव, सुरेन्द्र यादव, संदीप मौर्या, प्रवीण यादव, अंशु गंगवार , बलराम यादव, सतेंद्र यादव, दीपक वाल्मीकि, सुजीत भारती, रामसेवक प्रजापति, जितेंद्र मुंडे आदि तमाम प्रमुख पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: