Bareilly News : श्री शिर्डी साईं सर्वदेव मंदिर में मनाया 10 वां वार्षिकोत्सव किया भण्डारा
बरेली।श्री शिर्डी साईं सर्वदेव मन्दिर मिरचों वाली गली शहामतगंज में 10वां वार्षिकोत्सव बड़ी श्रद्धा और लगन के साथ मनाया गया ।
आज सुबह 6 बजे बाबा की कांकड़ आरती का आयोजन हुआ,9:30 पर यज्ञ ,10:30 बजे 108 लीटर दूध से बाबा का स्नान किया गया,11:30 बजे बाबा का श्रृंगार किया गया,12:30 बजे मध्यान्ह आरती और भंडारा का आयोजन किया गया दोपहर 1 बजे भजन संध्या और 7:30बजे धूप आरती का आयोजन किया गया।मंदिर के प्रधान सेवक मिथलेश गुप्ता ने सभी भक्तों को धन्यवाद दिया और बाबा का प्रशाद वितरित किया .गया,इस अवसर पर अनेक भक्त उपस्थित रहे