Bareilly news : ज़मीन के नाम पर फ़र्ज़ी चेक पकड़ाया, बुज़ुर्गों ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली I दिनांक 15.09.2021 की रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु । महोदय निवेदन है कि प्रार्थी ने ग्राम कूप परगना व तहसील शाहबाद जिला रामपुर की भूमि नं 0 836 रकवा 0.52080 का बैनामा दिनांक 15.09.2021 को जयवीर सिंह यादव पुत्र राजवीर सिंह निवासी ग्राम रुस्तमपुर थाना व तहसील शाहबाद जिला रामपुर के हक में निष्पादित कराया था ।
बैनामा के समय केता ने प्रार्थी को अंकन : 208000 / – ( दो लाख आठ हजार रूपया का चैक सं ० 000071 बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा टोंडा का दिया था । यह कि प्रार्थी ने उक्त चैक अपने खाता सं ० 4569810001611 बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा गुरूगांवा मुस्तकिल जिला बरेली में जमा किया । तब प्रार्थी को लगभग चार दिन बाद शाखा प्रबन्धक ने बताया कि चैक देने वाले के खाते में धनराशि नहीं है । इसलिए तुम्हें उक्त चैक का भुगतान हम नहीं कर सकते । यह कि तब प्रार्थी ने चैक देने वाले केता से शिकायत की तो जयवीर सिंह ने ग्राम खटेटा में आकर नवल किशोर से प्रार्थी के सामने अपना चैक वापस ले लिया और प्रार्थी ने अपने चैक के रूपये माँगे तो जयवीर सिंह पुत्र राजवीर सिंह व राजवीर सिंह पुत्र मोर सिंह निवासीगण रूस्तमपुर व सत्यवीर पुत्र रमेश सिंह निवासी मेहेबा थाना शाहबाद जिला रामपुर अपनी बुलेरो गाड़ी में जाकर बैठ गये तब प्रार्थी अपने चैके रूपये लेने गाड़ी के पास गया तो सत्यवीर पुत्र रमेश सिंह ने प्रार्थी के ऊपर तमन्चा तान दिया । जिसके डर की वजह से प्रार्थी नहीं बोला और उक्त तीनों व्यक्ति गाड़ी भगा कर ले गये । उक्त घटना को नवल किशोर पुत्र तालेवर स िंह , ढाकन लाल पुत्र सेवाराम ने मौके पर देखा है । उक्त घटना ग्राम खटेटा थाना अलीगंज जिला बरेली की है । अतः श्रीमान जी से प्रार्थना है कि उक्त घटना की मौके पर जाँच कराकर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !