Bareilly News : कार ने मारी टक्कर चौकीदार की मौत
बरेली के थाना कोतवाली के क्षेत्र सर्किट हाउस पर जोगेन्द्र मोहन सक्सेना की कोठी में रहते है
निहाल सिंह यादव शाम को चौकीदारी के लिए बाइक से जा रहे थे तहसील रोड शराब गोदाम के पास कार ने टक्कर मार दी निहाल सिंह यादव गम्भीर घायल हो गए निहाल सिंह को जिला अस्पताल पहुचे उसी दौरान निहाल सिंह यादव की मौत हो गई पुलिस ने कार को हिरासत में ले लिया है निहाल सिंह मूल निवासी चुरा नवदिया थाना अलीगंज निवासी था निहाल की पत्नी ऊषा देवी और एक लड़का है पुलिस ने शव का पंचनामा भरके शव का पोस्टमार्टम कराया