Bareilly news : अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान
दिनाँक 10.03.2021 को श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली व श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली के निर्देशन में जनपद बरेली में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अपराध नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान
के अन्तर्गत श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली तथा क्षेत्राधिकारी मीरगंज के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में थाना शाही जिला बरेली पर थानाध्यक्ष श्री अश्वनी कुमार के नेतृत्व में उ0नि0 श्री वीरेन्द्र सिंह व हे0का0 159 ज्ञानेन्द्र सिंह, का0 19 दीपक कुमार, का0 1989 देवेन्द्र कुमार, का0 1975 मो0 जावेद व का0 360 अंशुभान द्वारा दो नफर अभियुक्तो को मय आगामी पंचायत चुनाव में इस्तेमाल हेतु मारूती सुजुकी SX4 रजि0 नं0 UP 21 Z 6795 में लायी जा रही चण्डीगढ मार्का कुल 09 पेटी पव्वा जिनमें 432 पव्वे व 01 पेटी जिसमें 12 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी मदिरा अवैध व कार की डेसबोर्ड के अन्दर से कुल रू0 4500 व दो अदद मोबाइल मार्का क्रमशः रियल मी टच स्क्रीन व सैमसंग टच स्क्रीन के चौकी दुनका के सामने समय 07.25 बजे गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर अभियुक्त गण द्वारा सामूहिक रूप से बताया गया कि हम लोग चंडीगढ़ स्थिति डिस्टलरी से सस्ते दामो मे शराब खरीद कर अन्य राज्य में सप्लाई करते है और अब उ0प्र0 में ग्राम प्रधानी का चुनाव होने वाले है तो आज हम शराब बेचने ही जा रहे थे और आपने पकड़ लिया । उपरोक्त अभियुक्त गण के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही सम्पादित करते हुए उन्हे न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है । उपरोक्त अभियुक्तगण सातिर किस्म के अपराधी है । थाना शाही पुलिस द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की उच्चाधिकारीयों व आम जनता द्वारा भूरि भूरि प्रंशसा की जाती है ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !