Bareilly news : मलिन बस्तियों में रहने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शिविर का आयोजन
बरेली, 27 दिसम्बर। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरु किए गए ‘‘उड़ान-यू.पी.‘‘ कार्यक्रम में नगरीय क्षेत्र में मलिन बस्तियों में रहने वाली महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के लिए किया गया है।
जिलाधिकारी ने आज मलिन बस्ती आश्रय घर, हजियापुर में ’’उड़ान-यू.पी.’’ कार्यक्रम के शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बलबीर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीनदयाल द्विवेदी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक कुमार सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि शिविर में नगर निगम, यूनिसेफ, स्वास्थ्य विभाग, डूडा, श्रम विभाग, विज्ञान फाउंडेशन, महिला कल्याण, समाज कल्याण एवं आई.सी.डी.एस. विभाग ने कैम्प लगाकर प्रदेश सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ भी दिया गया। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान साफ सफाई, स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जाग़रुकता, गोद भराई, अन्नप्राषन, कोविड टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं का टीकाकरण, सैम-मैम बच्चों का चिन्हीकरण, आयुष्मान, मिशन शक्ति, कन्या सुमंगला योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों का चिन्हीकरण कर योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को सहायता प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि ‘‘उड़ान-यू.पी.‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत शहरी की 10 चिन्हित मलिन बस्तियों में शिविर का आयोजन किया जाना है।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा ) की रिपोर्ट !