Bareilly News – यूनिसेफ़ व नगर निगम के सहयोग से कैम्प का आयोजन !
बरेली (मोहम्मद शीराज़ ख़ान)- यूनिसेफ़ व नगर निगम के सहयोग से आज बंडिया सी. बी गंज में स्वास्थ विभाग,श्रम विभाग,डूडा व आदि विभागों के कैम्प का आयोजन किया गया
जिसका शुभारंभ मुख्यअतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट ने फ़ीता काटकर किया !
इस अवसर पर पार्षद श्री धर्मवीर साहू,पार्षद डॉ.विजय वाल्मीकी,श्री नरेश राजपूत,श्री विजय गंगवार,श्री शंकर लाल राजपूत, श्री चमन राजपूत व आदि उपस्थित थे।