Bareilly News : खुद को इंस्पेक्टर बताकर मैकेनिक के जड़ दिया थप्पड़
बरेली। बाइक का प्लग डलवाने आये एक युवक ने खुद को इंस्पेक्टर बताकर मैकेनिक को थप्पड़ जड़ दिया।
लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई तो वह भाग गया। पुलिस मैके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। लोगों ने बाइक का नंबर पुलिस को बताया। हालांकि प्ाीड़ित ने देर रात थाने में तहरीर नहीं दी।
इज्जतनगर के तिरगौडा निवासी सोनू पुत्र मोहम्मद रईस प्रेमनगर स्थित सिटी अस्पताल के सामने बाइक रिपेयरिंग का काम करता है। सोमवार देर शाम एक युवक बाइक का प्लग लेने आया था। प्लग देखने के बाद उसने गारंटी के बारे में पूछा, जिस पर मैकेनिक ने गारंटी न देने की बात की। इस पर युवक भड़क गया उसने खुद को इंस्पेक्टर बताते हुये मैकेनिक के थप्पड़ जड़ दिया। यह देख आसपास के लोग इकट्ठा हुये तो वह फरार हो गया। पीड़ित ने फौरन फोन कर पुलिस बुला ली। काफी तलाशने के बाद भी आरोपी का पता नहीं चला। पीड़ित ने बाइक का नंबर नोट करने की बात कही। उसने देर रात थ्ााने में शिकायत नहीं की। पुलिस का कहना है कि उनके पास कोई तहरीर नहीं आयी है, तहरीर आने के बाद कार्रवाई की जायेगी।