Bareilly News : युवाओं में बढ़ रहा है सी ए डी का रोग।
मैक्स हॉस्पिटल में बीमारी से बचने के दिये टिप्स।
बरेली। आजकल खान पान और बदलती जीवन शैली पर दुष्परिणाम सामने आरहे है जिस कारण युवाओं में हार्ट अटैक और सी ए डी की समस्या बढ़ती जा रही है।
मैक्ससुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के कार्डियक सर्जरी निदेशक डॉक्टर रित्विक राज ने बताया कि बरेली के रहने वाले 45 साल के रवि सक्सेना को हार्ट अटैक पड़ा और बचने की कोई उम्मीद नही थी उसका कोरोनरी आर्टरी बाई पास (सी ए बी जी) की मदद से नया जीवन दान मिला।
डॉक्टर राज ने बताया कि सी ए डी दुनिया में दिल की बीमारी से होने वाली मौतों का एक प्रमुख कारण है और ये 45 साल से कम उम्र व्यक्तियों में इसकी संभावना ज्यादा रहती है ।जीवन शैली की खरॉब आदतों के चलते जैसे धूम्रपान, शराब, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर, और डाइबीटिज आदि मुख्य कारण है मैक्स हॉस्पिटल पटपड गंज टियर 3 और टिअर 4 शहरों में कई मरीज़ों का सफल इलाज़ कर चुका है और बरेली में भी सी ए डी के मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी।