Bareilly news : स्वास्थ्य विभाग तथा नागरिक सुरक्षा समन्वय बनाकर लोगों का वैक्सीनेशन कराएं : DM
बरेली, 6 जनवरी। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने आज शहर में कोविड-19 वैक्सीनेशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि शहर (अर्बन) क्षेत्र में जहां-जहां पर वैक्सीनेशन कम हुआ है, उन क्षेत्रों को चिन्हित कर अधिक से अधिक वैक्सीनेशन किया जाए।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग तथा नागरिक सुरक्षा विभाग आपस में समन्वय बनाकर 10 दिन के अंदर अर्बन क्षेत्र की सभी पीएचसी में कोविड-19 वैक्सीनेशन कैम्पों का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए। जिलाधिकारी आज कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड वैक्सीनेशन की प्रगति समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री बलवीर सिंह, नगर अपर जिलाधिकारी श्री आर.डी. पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट श्री राजीव पाण्डेय, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा श्री राकेश मिश्रा, सहायक उप नियंत्रक नगरिक सुरक्षा श्री प्रमोद डागर, चीफ वार्डन श्री राजीव शर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी श्री मानवेंद्र सिंह ने कोविड वैक्सीनेशन में शहर क्षेत्र की स्वास्थ्य केन्द्र मौलानगर, गंगापुरम, स्वालेह नगर, हजियापुर, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ आदि में कम वैक्सीनेशन होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि 10 दिन के अंदर स्वास्थ्य तथा नागरिक सुरक्षा विभाग आपस में समन्वय बनाकर स्वास्थ्य केन्द्रों पर टीम लगाकर वैक्सीनेशन कर रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देश दिए कि शहर क्षेत्र में एक मेगा वैक्सीनेशन अभियान का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों का वैक्सीनेशन किया जाए। जिलाधिकारी ने चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीनेशन कराने हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाए।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल की रिपोर्ट !