Bareilly news :नकली OXYTOCIN इंजेक्शन बनाकर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
दिनाकं 18.01.2021 नकली OXYTOCIN इंजेक्शन बनाकर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश जिसमें 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार
व नकली इंजेक्शन की शीशी तथा भारी मात्रा में फीनोल ( कार्बोलिक एसिड ) , एसिटिक एसिड ग्लेशियल बरामद श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली महोदय के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व आपराधिक कृत्यों रोकथाम के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय / सहायक पुलिस अधीक्षक श्री साद मिया खान पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक किला राजकुमार तिवारी के नेतृत्व मे उ 0 नि 0 अजय शुक्ला व उ 0 नि 0 विकास यादव , उ 0 नि 0 सनी मय का 0 3012 रोहित कुमार मय चीता 21 व चीता 23 के कर्मचारीगणों के चैकिंग के दौरान दिनाँक 17 / 18.01.2021 की रात्रि थाना हाजा क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर चौधरी तालाब स्थित सूफियान के घर पर दविश देकर अभियुक्त 1. सूफियान पुत्र साबिर घोसी निवासी म.न. 91/92 मो . चौधरी तालाब थाना किला जनपद बरेली 2. गुलाम नबी पुत्र पीरूमुल्ला जी नि . म.न. 108 सुर्खा चौधरी तालाब थाना किला जनपद बरेली को नकली इंजेक्शन की शीशी तथा फीनोल ( कार्बोलिक एसिड ) , एसिटिक एसिड ग्लेशियल और नकली इंजेक्शन बनाते समय गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना हाजा पर मु 0 अ 0 स 0 014/2021 अंतर्गत 420/284/269 भादवि व धारा 11 ( ग ) पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 व धारा 6 विष अधिनियम 1919 की अधिनियम पजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । अभियुक्तो का विवरण- 1 सूफियान पुत्र साबिर घोसी निवासी म.न. 91/92 मो . चौधरी तालाब थाना किला जनपद बरेली उम्र 22 वर्ष 2. गुलाम नबी पुत्र पीरूमुल्ला जी नि . म.न. 108 सुर्खा चौधरी तालाब थाना किला जनपद बरेली उम्र 40 वर्ष बरामदगी का विवरण
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !