Bareilly News : बस कार की टक्कर बस खाई में गिरी , महिला की मौत 20 घायल
बरेली से बीसलपुर मार्ग पर सवारियों से भरी प्राइवेट बस बरेली से बीसलपुर जार ही थी की ग्राम पड़ोली शेखुपुर के पास कार की बस से टक्कर हो गई और बस पानी से भरी खायी में गिर गई
जिस में बैठी लगभग 60 सवारियां जिसमे 20 सवारियों के चोट आयी मिराज बानो बरेली के जिला अस्पताल में दावा लेने आई थी अपने बेटे के साथ दवा लेकर घर बापस जा रही थी इसी बस से बस पलटने से महिला मिराज बानो पत्नी कल्लू निवासी बीसलपुर को गंभीर चोटें आयी मिराज बानो को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मिराज बानो के साथ उनका पुत्र मोहम्मद रहमान भी साथ मे था मोहम्मद रहमान के भी गम्भीर छोटे आई है पुलिस ने मिराज बानो का पोस्टमॉर्टम कराया