Bareilly News : पुरानी रंजिश में मारी गोली घायल जिला अस्पताल में भर्ती
बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के बीकमपुर गांव में दबंगों ने पेड़ काटने के विवाद में दो युवकों को गोली मार दी ।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है । घटना के बाद परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने कई बार इस प्रकरण की शिकायत की गई लेकिन पुलिस की तरफ से कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई । वहीं परिजनों का यह भी आरोप है कि 2 दिन पहले जब इस प्रकरण में दोनों पक्षों की मारपीट हुई थी तब पुलिस ने एक पक्ष को फायदा पहुंचाते हुए 151 की कार्रवाई कर दी जिस में जमानत पर आने के बाद दबंगों ने पीड़ित पक्ष को ही गोली मार दी । परिजनों ने अपने ही तीन रिश्तेदारों पर गोली मारने का आरोप लगाया है । फिलहाल पुलिस नामजद तीनों आरोपियों को तलाश कर रही है