Bareilly news : फौजी के इकलौते बेटे सनी कुमार की हत्या के आरोपी जीशान के होटल पर चला बुलडोजर
बरेली में फौजी के इकलौते बेटे सनी कुमार की हत्या के आरोपी जीशान के होटल पर चला बुलडोजर
पुलिस और पीएसी की मौजूदगी में चलाया गया बुलडोजर सपा सभासद हामिद का सगा भतीजा है जीशान जीशान ने अपने साथियों के साथ मिलकर पीट पीट कर की थी सनी की बर्थडे वाले दिन हत्या पुलिस 4 आरोपियों को कर चुकी है गिरफ्तार कैंट थाना क्षेत्र के सदर बाजार में है जीशान का मशाल नाम से होटल