Bareilly news : Buldoger in रामपुर गार्डन में नगर निगम का बुलडोजर
बरेली के रामपुर गार्डन में अवैध तरीके से 5 मकानों के ऊपर नगर निगम ने नोटिस देकर चलाया बुलडोजर जिस पर परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा काटा और उन्होंने पड़ोस के रहने वाले एक परिवार पर शिकायत करने का आरोप को लेकर कहा कि गरीबों को वेघऱ कर दिया ।
जिस पर अवैध तरीके से परिवार पिछले 40 सालों से रह रहे है और डेयरी संचालक का भी काम चल रहा था वह नगर निगम की टीम ने अपना कब्जा लेना शुरू कर दिया और वही 2 दिन की हिदायत देकर वापस चले गए । दो दिन बाद नगर निगम फिर चलाएगा अभियान ।