Bareilly News : भाई की हत्या अभी तक नहीं हुई गिरफ्तारी परिजनों ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
बरेली ( अमरजीत सिंह )-अशफाक अली पुत्र आशिक अली निवासी ग्राम सहबाजपुर थाना सिरौली जिला बरेली का निवासी है दिनांक 28/11/21 को समय करीब 2 बजे रात में मेरे गांव के शाकिर शाह पुत्र बाकर अलीप ताहिर पुत्र अहमद नि 0 ग्राम मुगलपुरा थाना मीरगंज जिला बरेली आपस में साले बहनोई है
ने मेरे भाई इकरार शाह जो गांव से केसरपुर तक ईरिक्शा चलाता था पैर से विकलाग था को सवारी के बहाने घर से बुलाकर मय इरिक्शा के ले गये जिसके एक घंटे बाद मेरे भाई इकरार शाह की लाश मेरे गांव के चक्की वाले बाग पर रात्रि करीब 3 बजे शाकिर शाह ने मेरे घर आकर बताया कि इकरार की लाश पड़ी मुन्नी क मेरे भाई है उसकी लाश ईरिक्शा के पास पड़ी थी जिस पर मेरी मी चचेरा भाई जीशान व शाकिर शाह आदि मौके पर गये तो इकरार शाह की लाश पड़ी हुयी थी व जूते मोजे अलग रखे हुये थे । मेरी मा उक्त लोगों के साथ तुरन्त ही शाकिर शाह की कार में डालकर सिरौली ले गये जहां डाक्टर ने बताया कि इसकी मृत्यु हो गयी मेरी मां का मन नहीं माना और वह उसे लेकर बरेली अस्पताल लेकर आये जहां डाक्टर ने बताया कि इसको किसी ने गला घोटकर दिया है फिर लाश लेकर शाकिर शाह अपनी गाड़ी से मुगलपुर लेकर गया और गाडी खड़ी करके अपने बहनोई ताहिर से बोला कि तुम डरो मत यह मर गया फिर लाश लेकर सहबाजपुर आये और यह लाश उतारकर गाड़ी लेकर हरिद्वार भाग गया । गांव वालों ने इकरार शाह की लाश को दफन करवा दिया । मै व मेरा भाई इसरार जम्मू में फलों का ठेला लगाते है और वहीं पर थे मेरी मी ने मुझे टेलीफोन किया तब हम दोनों भाई गांव आये दि ० 13/1/22 को थाना सिरौली में तहरीर दी जिस पर थाना पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की और कहा कि जांच करेगें आज तक पुलिस नहीं आई है न ही कोई कार्यवाही की गयी है । उक्त शाकिर शाह पुत्र बाकर अली नि ० ग्राम सहबाजपुर व ताहिर पुत्र अहमद नि ० ग्राम मुगलपुरा थाना मीरगंज बरेली ने ही मेरे भाई की हत्या की है ।