Bareilly News : युवक की मौत भाई ने लगाया हत्या का आरोप
युवक की मौत भाई ने लगाया हत्या का आरोप
बरेली – थाना बहेड़ी के गांव चुरेला निवासी 20 बर्षीय नेत्रपाल पुत्र दीनानाथ रुद्रपुर की एक फैक्ट्री में काम करता है शाम को फैक्ट्री से घर बंटी के साथ बाइक से आ रहे नेत्रपाल की बात फोन से भाई प्रेमपाल से हुई कहा हम बंटी के साथ आ रहे है खाना बनवा लेना हम आ रहे है भाई प्रेम पाल ने शाम 8 बजे तक इंतजार किया नहीं पहुंचे आधा घंटे के बाद किसी ने फोन किया कहा नेत्रपाल दमखोदा के पास रोड किनारे घायल पड़े हुए है भाई पंहुचा बंटी गायब था बंटी को फोन किया बंटी बोला आ रहा हु उसके बाद से ग़ायब हो गया फोन उठाना बंद कर दिया भाई प्रेमपाल को शक है नेत्रपाल की हत्या बंटी ने करी पुलिस को सुचना दी पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टंमार्टम को भेजा