Bareilly news : भाई ने कर लिया मकान पर कब्जा भाई बना बहन की जान का दुश्मन
बरेली – थाना फतेहगंज पूर्वी क्षेत्र के उचसिया / झादा की रहने वाली महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की है कि उसके भाई उसकी नाबालिग पुत्रियों और उसकी तथा उसके पति की जायदाद के चक्कर में हत्या कर देना चाहते हैं। महिला का कहना है कि उसने कई बार थाने पहुंचकर शिकायत की मगर पुलिस ने मात्र 151 धारा के तहत चालान कर दिया । महिला का कहना है कि उसे आए दिन अपनी पुत्रियों , पति और खुद की हत्या कर देने का भय सताता है।
एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला आशा देवी पत्नी अवनीश का कहना है कि उसकी तीन नाबालिग पुत्रियां हैं उसके भाई मुकेश , नन्हे बाबू व सुखलाल, मुकेश के साले रामबाबू और दो अन्य लोग उसके पति को मार कर उसकी नाबालिक पुत्रियों का हक यानी कि उसके पति की जायदाद पर कब्जा कर लिया हैं। आए दिन घर में घुसकर मारपीट करना और बेइज्जती करना आम बात हो गई है। इसकी शिकायत उसने थाना फतेहगंज पूर्वी पहुंचकर की नगर पुलिस ने मात्र धारा 151 के तहत चालान कर दिया और कोई भी कार्रवाई नहीं की । महिला का कहना है कि उसके भाइयों और उसके साथियों से उसे खुद की पति की और पुत्रियों की जान का खतरा बना हुआ है। महिला ने इस बाबत एसएसपी ऑफिस पहुंचकर सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।