Bareilly News : भाई ने किया रुपये और सम्पत्ति पर क़ब्ज़ा
बरेली (अशोक गुप्ता )- अनु ज्योति सक्सेना पत्नी पवन सक्सेना निवासी कुंवरपुर थाना किला निवासी महिला ने आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है
कि उसकी सास सुवर्चा सक्सेना पत्नी स्वर्गीय हरि प्रकाश सक्सेना की मृत्यु 30 नवंबर 2020 को हो गई थी उनका उसका कुछ पैसा पंजाब नेशनल बैंक मणिनाथ शाखा में था तथा बरात घर कुदेशिया फाटक थाना प्रेम नगर में स्थित है इसी बारात घर में टावर लगा हुआ है जिस का किराया ₹28 हज़ार महीना आता है अनु ज्योति के पति बेंगलुरु में सर्विस करते हैं 7 दिसंबर 2020 को अनु ज्योति सक्सेना के देवर गौरव सक्सेना एक फर्जी समझौता बनाकर सारा पैसा उसकी सास की मृत्यु के बाद एटीएम से निकाल लिया 26 जनवरी को जब ज्योति अपने पति पवन सक्सेना के साथ बराबर गई वहां गौरव सक्सेना अवैध रूप से बरात घर में निर्माण कार्य करा रहे थे तथा पुलिस को फोन किया इसी बीच गौरव सक्सेना उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की और गौरव से कपड़े फाड़ दिए खींच कर ले गया इसी बीच गौरव सक्सेना धमकी देकर चला गया इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है ।