Bareilly News : भाई-भतीजे ने मिलकर की महिला दरोगा की हत्या
बरेली। पुलिस लाइन में स्थित ट्रांजिट हाॅस्टल में महिला दरोगा की हत्या करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कातिल कोई और नहीं बल्कि मृतका का भाई और भतीजा है। मामले का खुलासा एसपी सिटी ने किया।
खुलासा करते हुये एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि बीती 28 मई की रात को 11 बजे ट्रांजिट हाॅस्टल में रह रही स्पेशल इंटेलीजेंस महिला दरोगा रीना कुमारी की हत्या की सूचना मिली थी। कोतवाली में मुकदर्मा पंजीकृत कर लगातार अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच की जा रही थी। पुलिस ने बारीकी से जांच की तो पता चला कि विवाद जमीन को लेकर है। उधर, मृतका के भाई की सीडीआर निकाली गई तो वह घटना के समय मौजूद पाया गया। पुलिस द्वारा गुरूवार को महिला के भाई विपिन व गुड्डू पुत्र बलजीत सिंह निवासी रामनगर डिडौली अमरोहा उसके छोटे पुत्र अनुहर्षित, हैप्पी को गिरफ्तार किया। घटना के बाद से ही मृतका के सगे भाई विपिन व पैतृक जमीन को लकर विस्तार की जानकारी प्राप्त हुई। विपिन उसके लड़के अनुहर्षित के मोबाइल की सीडीआर निकाली गई। तो दिनांक 27 को उनकी लोकेशन घटनास्थल पर ही समय 8 बजे पाई गई। जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपने जुर्म का इकबाल किया और बताया कि हम अपनी बहन से बहुत परेशान थे उसने हमारी पैतृक जमीन की वसियत पिता से करा ली थी। कई बार उसे समझाया पर के नहीं मानी फिर हमने उसकी हत्या की योजना बनाई। 27 को विपिन व उसका पुत्र तथा गांव के ही मोहसीन व मोहसीन का साथी शाहरूख बस में बैठकर बरेली आये थे। करीब 7 बजे बरेली आने के बाद साढ़े 8 बजे रीना के घर में घुसे तथा रीना के सर पर लोहे की रोड से हमला किया तथा रस्सी से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। कमरे में जरूरी कागज भी ले गए थे। पुलिस ने सभी अपराधियों को जेल भेज दिया है।