Bareilly News : बरेली में देवरों ने हलाला कहकर किया रेप : पति ने दिया तलाक,
बरेली के देहात क्षेत्र में 24 साल की विवाहिता को पति ने 3 तलाक दे दिया। पीड़िता ने जब पति से विरोध किया तो पति ने कहा कि हमारे यहीं होता है। इसके बाद महिला के कमरे में तीनों देवर पहुंचे और उसके साथ ताने मारने शुरू किए।
पीड़िता ने बताया कि पति ने मुझे कमरे में तीन देवरों के साथ बंद कर दिया। जहां 10 घंटे तक बंधक बनाकर तीन देवरों ने जबरन रेप किया। आरोपी कहते रहे कि यह हलाला है। क्योंकि तुम्हे तीन तलाक दिया गया है।
देहात क्षेत्र की रहने वाली है महिला
महिला बरेली के एक गांव की रहने वलाी है। जिसकी करीब डेढ़ साल पहले बरेली के शाही थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी हुई। पीड़िता ने बताया कि शादी के बाद से ही पति आए दिन मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने लगा। विरोध करने पर बंधक बनाकर मारा पीटा जाने लगा। यह बात अपने मायके में परिजनों को बताई, लेकिन उसके बाद मायके पक्ष ने पति को समझाने का प्रयास किया, पति इसके बाद भी नहीं माना और आए दिन जुल्म ढहाने लगा।
पति ने दिया तीन तलाक
पीड़िता ने बताया कि पति ने मुझे तीन तलाक दे दिया। उसके बाद ससुराल में मुझे देवर ने ताने मारते हुए कहा कि अब क्या होगा। मैने कहा कि तीन तलाक पर अब कानून बना हुआ है, तीन तलाक मान्य नहीं है। इस पर देवर ने कहा कि हमारे यहां शरियत में अभी तीन तलाक ही मान्य है। तीन तलाक के बाद हलाला होना पड़ता है, उसके बाद ही पति के पास रह सकती है, नहीं तो अपने मायके में जाना। 3 तलाक के बाद ससुराल में कोई सम्बंध नहीं बचता।
कमरे में बंधक बनाकर हलाला कहकर रेप
पीड़िता आगे बताती है कि सुबह के 10 बजे का वक्त था। मुझे कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद तीनों देवर कमरे में अंदर आए। मैं डरकर कुछ बोल नहीं पा रही थी। तीनों ने कहा कि तीन तलाक के बाद हलाला होना पड़ता है, जब तक मैं कुछ समझ पाती उससे पहले ही बाहर से कमरे का दरवाजा बंद कर दिया।
तीनों देवरों ने सुबह दस बजे से लेकर रात 8 बजे तक रेप किया। विरोध करने पर धमकाते ओर जान से माारने की धमकी देते। पीड़िता ने बताया कि हलाला बोलकर तीनों ने जबरन शारीरिक संबंध बनाकर रेप किया।
थाने में नहीं हुई सुनवाई
पीड़िता ने बताया कि मैं शाही थाने मे गई, लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। जिसके बाद 24 जून को बरेली में एसएसपी ऑफिस पहुंची और लिखित में शिकायत की। एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी ने पूरे मामले में शाही इंस्पेक्टर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन