Bareilly news : नशीला पदार्थ खिलाकर देवर ने किया बलात्कार
बरेली शादी के 3 साल बाद ससुराल के लोगों ने बेइंतहा जुल्म शुरू कर दिया इतना ही नहीं विवाहिता का आरोप है कि उसके ससुराल वालों ने उसे नशीली मिठाईयां खिलाकर उसे हवस का शिकार बनाया है
इस मामले में पीड़िता की तरफ से थाने में शिकायत की गई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता अपने परिवार को लेकर एसएसपी दरबार पहुंच गई और कार्रवाई की गुहार लगाई
एसएसपी दरबार में फरियाद लेकर पहुंची है विवाहिता रेशमा का आरोप है कि उसकी शादी 3 साल पहले थाना इज्जत नगर के रहने वाले एक युवक से हुई थी उसका पति इस समय कानपुर में रहकर एक प्राइवेट नौकरी कर रहा है रेशमा का आरोप है कि उसके ससुराल वाले आए दिन उस पर जुल्म करने लगे इतना ही नहीं जेठानी द्वारा उसे नशीली दवा खिलाकर उसके साथ बलात्कार वारदात को भी अंजाम दिलाती है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दरबार में इंसाफ की गुहार लगाती यह महिला है जो ससुराल के जुल्मो सितम से परेशान हो चली है
पुलिस ऑफिस में शिकायत के दौरान अपने ऊपर हुए जुर्म को लेकर रेशमा भावुक हो गई और हाथ जोड़कर इंसाफ की गुहार लगाने लगी रेशमा का कहना है कि उस पर जो जुल्म हुए हैं वह जब उन्हें याद करती है तो उसकी रूह भी कांप जाती है रेशमा ने कहा है कि उसका पति शादी के बाद से ही नाखुश था और वह अपनी प्रेमिका से शादी करना चाहता था लेकिन परिवार वालों के दबाव के चलते उसने यह शादी कर ली रेशमा का आरोप है कि वह ससुराल और पति के जुर्म में लगातार सहन करती रही और अपने परिवार की इज्जत के खातिर पंचायत में बात रखकर अपने पति के साथ चली गई लेकिन लगातार हो रहे जुल्मों को लेकर परेशान हो चली है उसने कहा कि उसके साथ मारपीट की गई इतना ही नहीं उसने कहा कि उसके गर्भ में पल रहा बच्चा भी इस दौरान दम तोड़ गया फिलहाल इस को लेकर एसएसपी ने मामले की जांच बैठा दी है और आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कही है।