Bareilly news : 14 बीघा जमीन के लिए भाभी द्वारा भाडे पर कराई देवर की हत्या
थाना भोजीपुरा जनपद बरेली 14 बीघा जमीन के लिए भाभी द्वारा भाडे पर कराई देवर की हत्या का सफल अनावरण दिनांक 20.01.2021 को समय 11.44 बजे दिन श्री तुलाराम पुत्र स्व 0 बांके लाल नि 0 ग्राम मांडा थाना भोजीपुरा बरेली खुद के भाई जागन लाल के दिनांक 19.01.2021 को कहीं चले जाने के सम्बन्ध में गुमशुदगी जी 0 डी 0 न 0 27 पर अंकित कराई गई
उपरान्त दिनांक 20.01.2021 को समय 18.11 बजे श्री दर्शन सिंह पुत्र श्री तुलाराम नि 0 ग्राम मांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली द्वारा अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खुद के चाचा जागन लाल पुत्र बांके लाल नि 0 ग्राम मांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उम्र करीब 50 वर्ष की हत्या कर शव को खेत में पेड से बांध देने के सम्बन्ध में मु 0 अ 0 स 0 28/2021 धारा 302 भादवि विरूद्ध अज्ञात के पंजीकृत कराया गया । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा बरेली के द्वारा ग्रहण कर प्रारम्भ की गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रोहित सिंह सजवाण , जनपद बरेली द्वारा घटना के सफल एवं त्वरित अनावरण हेतु निर्देशित किया गया जिनके निर्देशों के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बरेली व क्षेत्राधिकारी नवाबगंज के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा मनोज कुमार त्यागी के नेतृत्व मे मु 0 अ 0 स 0 28/2021 धारा 302 भादवि की घटना का सफल अनावरण किया गया विवेचना से पाया कि मृतक जागन लाल जिसकी दो पत्नी थी एवं कोई बच्चा नही था के पास पैतृक करीब 14 बीघा ( मूल्यवान ) जमीन नैनीताल हाईवे के किनारे ग्राम मांडा में है जिसके पास खानदानी भतीजा बलवीर सिंह पुत्र स्व ० थान सिंह नि 0 माडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली रहता था मृतक के दृष्टि हीन होने के कारण उसकी देखरेख करता था मृतक द्वारा कुछ दिन पूर्व अपनी सम्पत्ति की वसीयत उक्त बलवीर के नाम करने का वादा किया गया था जिस बात से क्षुब्ध होकर व सम्पत्ति से हाथ धो बैठने की लालच में आकर मृतक की भाभी मुन्नी देवी पत्नी तुलाराम नि ० ग्राम मांडा थाना भोजीपुरा बरेली द्वारा अपने पुत्र दर्शन के साथ मिलकर खुद के देवर की हत्या करने के लिए प्रहलाद यादव पुत्र खेमकरन सिंह यादव नि 0 ग्राम चैना मुरारपुर थाना हाफिजगंज जनपद बरेली , देव सिंह पुत्र लोचन सिंह नि 0 ग्राम मांडा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली को 6 बीसा जमीन देने का वादा कर डाला जिनके द्वारा पूर्व से हत्या जैसे संगीन अपराधो में संलिप्त अभियुक्त काली चरण पुत्र प्यारे लाल नि 0 सत्तारनगर थाना अलीगज बरेली के साथ मिलकर हत्या के ऐवज में काली चरण को 2 लाख रूपए देना तय किया जिसमें 35 हजार रूपए काली चरण को एडवांस प्रहलाद द्वारा दिए गए ।
बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !